संसद के बाद अब सड़क पर पैदल मार्च निकालकर विपक्ष का हंगामा , राहुल बोले- प्रधानमंत्री देश की आत्मा..
संसद का मानसून सत्र अब खत्म हो चुका है निश्चित समय से पहले ही विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों को समय से पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। पूरे मानसून सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए विपक्ष के द्वारा हंगामा जारी रहा तो वहीं अब यह हंगामा संसद के बाहर सड़क पर उतर आया है। गुरुवार को विपक्ष के द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकालकर राज्यसभा में हुए हंगामे का विरोध किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
गुरुवार को विपक्ष की तकरीबन 15 पार्टियों के सदस्यों के द्वारा संसद भवन से लेकर विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला गया और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई विपक्ष के द्वारा यह पैदल मार्च गुरुवार को राज्यसभा में हुए हंगामे के विरोध में और मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के मुद्दों को सदन में ना उठाए जाने के विरोध में निकाला गया।
विपक्ष के पैदल मार्च के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री देश को बेचने का काम कर रहे हैं हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री 2-3 उद्योगपतियों को हिंदुस्तान की आत्मा बेच रहे इसलिए विपक्ष सदन के अंदर किसानों, बेरोजगारों ,इंश्योरेंस बिल और पेगासस की बात नहीं कर सकता। राहुल ने कहा कि हमने सरकार से पेगासस पर बहस करने के लिए कहा लेकिन सरकार ने बहस करने से मना कर दिया हमने संसद के बाहर किसानों का मुद्दा उठाया और आज हम मीडिया से बात करने आए हैं क्योंकि हमें संसद के अंदर नहीं बोलने दिया गया यह देश के लोकतंत्र की हत्या है। राहुल गांधी ने कहा कि देश के 60% लोगों की आवाज दवाई जा रही है राज सभा में सांसदों के साथ बदसलूकी की गई।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी सरकार पर प्रहार किया संजय राउत ने कहा कि हमने कल लोकतंत्र की हत्या होते देखी राजसभा में कल जिस तरह से प्राइवेट लोगों ने मार्शल की ड्रेस में आकर हमारे सांसदों पर हमला करने की कोशिश की यह मार्शल नही थे संसद में मार्शल लॉ लगाया गया था। संजय राउत ने कहा कि राज्यसभा में बीते दिन ऐसा लग रहा था कि हम पाकिस्तान की सीमा पर खड़े थे सरकार हर दिन लोकतंत्र की हत्या कर रही है हम इस प्रकार सरकार के खिलाफ लड़ते रहेंगे।
बता दें कि बुधवार को राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान विपक्ष द्वारा महिला सांसदों के साथ बदसलूकी किए जाने के आरोप लगाए हैं विपक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि सुरक्षाकर्मियों के द्वारा बदसलूकी की गई। इसी घटनाक्रम को लेकर और मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की आवाज को दबाने के आरोप को लेकर गुरुवार को कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने पैदल मार्च निकालकर सरकार का विरोध किया।