T20 से कप्तानी छोड़ने के बाद क्या अब RCB की भी कप्तानी छोड़ देंगे विराट कोहली?जाने

Liberal Sports Desk : गुरुवार को जब विराट कोहली ने ट्विटर पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए टी-20 विश्व कप के बाद टी20 से अपनी कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया तब सभी खेल प्रशंसक और क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज भी इस फैसले से हैरान नजर आए। हैरानी सभी को इस बात से हुई थी कि इस बात की खबरें तो लगातार चल रही थी कि विराट कोहली किसी एक फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक 1 महीने पहले इस तरह का ऐलान कर देना सभी को चौंकाने वाला था। लेकिन अब एक सवाल और क्रिकेट के गलियारों में तेजी से चलने लगा है कि क्या अब विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम की कप्तानी भी छोड़ देंगे?

2013 से कर रहे हैं विराट कोहली आईपीएल में बेंगलुरु टीम की कप्तानी

विराट कोहली 2013 आईपीएल से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस बात में तो कोई भी दो राय नहीं है कि विराट कोहली का कप्तानी में प्रदर्शन और एक कप्तान के तौर पर टीम के साथ प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है। विनिंग प्रतिशत भी विराट कोहली का हर फॉर्मेट में बेहद शानदार है। अगर केवल आईसीसी के बड़े इवेंट की ट्रॉफियों को छोड़ दिया जाए तो बाइलेट्रल सीरीज में विराट कोहली के आस पास भी कोई नहीं आता। लेकिन अभी तक विराट कोहली न तो आरसीबी को एक भी ट्रॉफी जिता पाए हैं और ना ही भारतीय टीम को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी का खिताब जिता पाए हैं। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस आईपीएल के बाद विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे या फिर वह कप्तानी करते रहेंगे।

आरसीबी की कप्तानी को लेकर विराट कोहली का नहीं आया है कोई भी बयान

विराट कोहली ने गुरुवार को जब T20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की T20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया तो उसमें उन्होंने यह जिक्र किया था कि वह वनडे और टेस्ट मैच की कप्तानी करते रहेंगे। लेकिन उस पोस्ट में विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी को लेकर किसी भी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया है। इससे यह तो तय है कि विराट कोहली अभी आरसीबी की कप्तानी करते रहेंगे लेकिन कब तक करते रहेंगे इस पर अभी भी सवालिया निशान बना हुआ है।

MUST READ