बंगाल के बाद बिहार में भी हुई हिंसा, सांसद मोदी बोले – धार्मिक स्थानों पर की गई तोड़फोड़
रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा को लेकर देश के कई राज्यों से हिंसा और झड़प के मामले सामने आये हैं।बंगाल के हावड़ा में आज भी तनाव की स्तिथि देखी गई। वहीं अब बिहार से भी हिंसा की खबर सामने आ रही है।
बिहार के सासाराम में आज 2 पक्षों में कुछ तनाव के बाद पत्थरबाजी हुई। इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा मामला शांत कराया गया। पुलिस ने बताया कि लोगों ने कुछ घरों में आग भी लगाई थी, जिसे बुझाया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
इसके अलावा नालंदा में भी दो गुटों में झड़प सामने आए है। नालंदा के डीएम ने बताया कि हम घटना की पूरी जांच कर रहे हैं। सभी वीडियो देख रहे हैं जिससे हमें पता चलेगा कि क्या घटना हुई थी। जितने लोगों ने उपद्रव किया है, उन्हें चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मेरा लोगों से अनुरोध है कि शहर में धारा 144 लागू है तो लोग अपने घरों में रहे और अफवाहों पर ध्यान ना दें.
सांसद मोदी का आया बयान
सासाराम में हुई हिंसा को लेकर सांसद सुशील मोदी ने कहा कि राम नवमी के जुलूस को देखकर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया में कुछ धार्मिक स्थानों में तोड़फोड़ की। धार्मिक स्थानों पर जो तोड़फोड़ हुई उसकी प्रतिक्रिया में आज सासाराम में कई जगह हिंसा, आगजनी की घटना घटी। मैं लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं। पुलिस को मामले की जांच और तोड़फोड़ करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।