आखिर क्यों लगातार नो बॉल डाल रहे हैं जसप्रीत बुमराह,जहीर खान ने बताई वजह

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह एक भी विकेट नहीं ले सके और साथ ही साथ उन्होंने 13 नो गेंदे कर डाली। दरअसल जब अंतिम नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी करने आए तब जसप्रीत बुमराह ने उन्हें एक ही ओवर में 4 नो बॉल कर डाली और 10 गेंदों का एक ओवर कर डाला ।जसमीत बुमराह जेम्स एंडरसन को बाउंसर गेंदे किए जा रहे थे और जो रूट को स्ट्राइक नहीं देना चाहते थे। इस वजह से उनसे लगातार नॉ गेंदे हो रही थी। इसके बाद जहीर खान ने उनके नो बॉल फेंकने की वजह बताई है।

एक वेबसाइट से बात करते हुए जहीर खान ने कहा कि ” इस बारे में ज्यादा कुछ विश्लेषण नहीं किया जा सकता क्योंकि आमतौर पर नो गेंदे खराब रनअप की वजह से होती हैं या फिर जब गेंदबाज विकेट लेने का अधिक प्रयास करता है। ऐसी गड़बड़ी गेंदबाज से तभी होती है जब शुरू में रनअप के समय कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से उनका रनअप सही नहीं होता है। और दूसरी बात यह है कि जसप्रीत बुमराह विकेट लेने के लिए बेहद ही उतावले नजर आ रहे थे और उन्हें विकेट नहीं मिल रहे थे इस वजह से उनसे नो बॉल हो रही थी यही एक कारण हो सकता है।

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में 26 ओवरों में 79 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। जबकि नॉटिंघम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खाते में कुल मिलाकर 9 विकेट आए थे। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट में अब तक जसप्रीत बुमराह विकेटलेस रहे हैं। अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जब दूसरी पारी आएगी तब जसप्रीत बुमराह अपनी उसी धार से वापस इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आएंगे।

MUST READ