आखिर क्यों फ्लॉप हो रहे हैं चेतेश्वर पुजारा, जाने बड़ी वजह
Liberal Sports Desk : 2021 का ऑस्ट्रेलिया दौरा हर भारतीय फैंस के जेहन में लम्बे समय तक याद रहेगा। और उसकी सबसे बड़ी वजह है चेतेश्वर पुजारा और उस युवा भारतीय टीम की वजह से है जिस युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर जाकर विराट कोहली की गैरमौजूदगी में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा कर दिया था। और उस युवा टीम का नेतृत्व बल्लेबाजी में कर रहे थे लोन फाइटर चेतेश्वर पुजारा।
चेतेश्वर पुजारा ने उस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की बेहद गेंदे अपने छाती पर खायी लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने हार नहीं मानी और अंततः ब्रिसबेन में भारतीय टीम को जीत के बाद ही दम लिया। लेकिन उसके बाद आखिर ऐसा क्या हो रहा है जिसके बाद चेतेश्वर पुजारा लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और अब यह कहना भी संभव नहीं हो पा रहा है कि भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और लीड्स टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा प्लेइंग इलेवन का होंगे या नहीं।
दरअसल इस आर्टिकल में हम चेतेश्वर पुजारा की उस वजह को आपके साथ साझा करना चाह रहे हैं जिस वजह से वह लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। और उनका आत्मविश्वास पूरी तरह से नीचे गिर चुका है। और यही वजह है कि चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से ना तो शॉट निकल पा रहे हैं और ना ही किसी भी तरह से वह रन बनाने में सक्षम हो पा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से चेतेश्वर पुजारा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अब इसकी जो सबसे बड़ी वजह सामने निकल कर आ रही है वह है चेतेश्वर पुजारा का फुटवर्क पूरी तरह से नहीं निकल रहे हैं। उनका फुटवर्क पूरी तरह से क्रीज पर ही टिका हुआ है। इसकी वजह यह है कि वह गेंद की लाइन पर ही नहीं आ पा रहे हैं इसका उदाहरण इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में जेम्स एंडरसन की गेंद पर देखने मिला जहां पर जेम्स एंडरसन की एक गेंद पर चेतेश्वर पुजारा का पैर नहीं निकला और वह गेंद उनके पैड पर लगी और वह एलबीडब्ल्यू आउट करार दिए गए। इसके बाद लॉर्ड्स की पहली पारी में भी चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर खड़े होकर ही गेंद को खेलने का प्रयास कर रहे थे और वह गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप पर फील्डर के हाथों पर जा पहुंची और चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर से पवेलियन लौट गए। कुछ ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड के विरुद्ध वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में देखने मिला था जब चेतेश्वर पुजारा का फुटवर्क पूरी तरह से दबा हुआ था और एक बार फिर से हो गए थे।
शुरुआत में अपने ऊपर ही दबाव बना लेना
अब अगर चेतेश्वर पुजारा के फ्लॉप शो की दूसरी वजह के बारे में बात करें तो चेतेश्वर पुजारा शुरुआत में जब बल्लेबाजी करने पहुंचते हैं तब इतनी ज्यादा गेंदे वह अपने ऊपर डॉट खेल लेते हैं कि उनके ऊपर रन बनाने का दबाव बन जाता है। बेशक यह टेस्ट मैच है लेकिन चेतेश्वर पुजारा कुछ खराब गेंदों पर भी डिफेंड कर लेते हैं जिसके बाद उनके ऊपर इतना दबाव बन जाता है कि वे रन बनाने की कोशिश में गलत शॉट खेल रहे हैं।
विराट कोहली ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले चेतेश्वर पुजारा का बचाव करते हुए कहा था कि पुजारा जैसे खिलाड़ी को खुद मालूम है कि वापसी कैसे करनी है और रन कैसे बनाने हैं। लेकिन यहां पर हालात चेतेश्वर पुजारा के लिए पूरी तरह से बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अब लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा रन नहीं बनाते हैं तो उनके लिए लीड्स टेस्ट में जगह बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।