आखिर क्यों लगातार फ्लॉप हो रहे हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली,जानिए बड़ी वजह
Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है और एक बार फिर मुकाबले में जेम्स एंडरसन और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच गेंद और बल्ले के बीच भिड़ंत देखने मिली जहां इस भिड़ंत को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कप्तान कोहली को शून्य पर पहली ही गेंद पर चलता कर दिया।
अब ऐसे में इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही इस सीरीज को विराट कोहली वर्सेस जेम्स एंडरसन के रूप में देखा जा रहा था। और पहली भिड़ंत को जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली का विकेट लेकर जीत लिया है। लेकिन विराट कोहली के पहली गेंद पर शून्य में आउट होने के बाद एक बार फिर विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं और कहीं ना कहीं फैंस का गुस्सा जो है वह अब इंतजार के अलावा गुस्से में बदलता जा रहा है। क्योंकि आखिरी बार 2019 में विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट मैचों में शतक आया था उसके बाद से लगातार लाल गेंद से विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर पाने में नाकाम हो रहे हैं।
आपको बता दें विराट कोहली न केवल टेस्ट मैच बल्कि एकदिवसीय मुकाबलों में भी पिछले लंबे समय से उन्होंने शतक नहीं लगाया है और कहीं ना कहीं अब फैंस उनकी आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे हैं लेकिन आखिर विराट कोहली की लगातार लंबे समय से खराब प्रदर्शन की वजह क्या है।
हर बल्लेबाज के क्रिकेट करियर के दौरान एक ऐसा समय आता है जब हर फॉर्मेट में वह खिलाड़ी लगातार खराब प्रदर्शन करता है। तो क्या वह खराब दौर विराट कोहली का हो गया है क्योंकि आमतौर पर देखा गया था एक समय आया था जब रिकी पोंटिंग भी इसी तरह से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा और वह वापस अपनी फॉर्म पर आए थे। लेकिन विराट कोहली लगातार वही गलतियां दोहरा रहे हैं जो उन्होंने 2014 में जेम्स एंडरसन के दौरान की थी एक बार फिर विराट कोहली ऑफ साइड की बॉल को छेड़ने गए और आउट हो गए।
विराट कोहली के शतकों का इंतजार तो अब लंबा हो ही रहा है लेकिन अब उनके बल्ले से रन भी बड़े इंतजार के बाद निकलने लगे हैं। ऐसे में आलोचक अब विराट कोहली को लेकर टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटते हैं। विराट कोहली जिस तरह से नॉटिंघम में शून्य पर आउट हुए उसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर विराट को लेकर अलग-अलग टिप्पणियां सामने आ रही है जिसमें कई यूजर का कहना है कि विराट कोहली का करियर अब खत्म हो चुका हैं