आखिर क्या हो गया है ऑस्ट्रेलियाई टीम को, लगातार हार से बेहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम

Liberal Sports Desk : अक्टूबर में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान में होना है। एक ओर जहां टीमें लगातार सीरीज दर सीरीज अपनी बेहतर टीम का आकलन कर रही है। तो वही ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम पूरी तरह से लड़खड़ा चुकी है। हम यह इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज से 4-1 से T20 श्रखला गंवा चुकी है। और हाल उससे भी ज्यादा बेहाल तब हो गए जब बांग्लादेश ने उन्हें लगातार दो टी-20 मुकाबलों में परास्त कर दिया। इसके बाद लगातार कंगारू टीम आलोचकों के निशाने पर आ चुकी है।

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर हैं जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 टी20 मैचों की श्रृंखला खेलने गई हुई है। लेकिन शुरुआती दो टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी मात दे दी है। और श्रंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले टी-20 मुकाबले में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम 141 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई तो दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम 132 रनों के स्कोर का बचाव नहीं कर सकी।

अपने प्रमुख बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश दौरे पर गई है आस्ट्रेलियाई टीम

बांग्लादेश दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनके प्रमुख खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ग्लेन मैक्सवेल एरन फिंच में मौजूद नहीं है लेकिन टीम में मिचेल मार्श एलेक्स केरी जैसे कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम एक दोयम दर्जे की टीम की तरह प्रदर्शन कर रही है।ऐसे में लगातार T20 वर्ल्ड कप की दावेदारी में वे नीचे गिरते जा रहे हैं अब देखना यह है कि अंतिम तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करती है या अरसे बाद बांग्लादेश टीम पहली दफा ऑस्ट्रेलिया को किसी सीरीज में मात देगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बेहद कठिन समय है।

MUST READ