3 साल बाद इंग्लैंड की टीम में शामिल हुआ यह धाकड़ बल्लेबाज

Liberal Sports Desk : टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम में भी शामिल हो गया है। आपको बता दें कि टी 20 में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिए खौफ बनने वाला यह बल्लेबाज अब इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ शामिल हो गया है। इस बल्लेबाज का नाम है डेविड मलान जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी भारत के खिलाफ ही खेला था अब यह इंग्लैंड की टीम को नंबर 3 पर मजबूती देते नजर आएंगे।

दरअसल इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपने सलामी बल्लेबाजों और मध्यक्रम की बल्लेबाजी से बेहद परेशान नजर आ रही थी। ऐसे में इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट को नंबर 1 T20 बल्लेबाज की याद आ ही गई। इस बल्लेबाज को इसलिए भी टीम में रखा गया है क्योंकि यह बल्लेबाज बेहद अनुभवी है और टेस्ट मैच में भी इस खिलाड़ी के पास वह तकनीक है जिसके बल पर वे टेस्ट मैच भी खेल सकते हैं इस लिहाज से डेविड ममलान को टीम में शामिल किया गया है।

मलान इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं और इन 15 टेस्ट मुकाबले में उनके नाम 724 रन है। मलान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में भी एक शतक लगाया था। इसके बाद जो रूट एंड कंपनी को यह उम्मीद रहेगी कि डेविड मलान अब रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड के मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे।

MUST READ