1979 के बाद भारत के इन दो सलामी बल्लेबाजों ने की है इंग्लैंड में शतकीय साझेदारी
Liberal Sports Desk : भारत इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। ऐसे में इंग्लैंड में जो परिस्थितियां रहती है वहां पर कहा जाता है कि सलामी बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहता है ड्यूक का गेंद रहता है परिस्थितियां गेंदबाजों के बिल्कुल अनुकूल रहती हैं ऐसे में इंग्लैंड की परिस्थितियां गेंदबाजों को बेहद रास आती हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको भारत के वह सलामी जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 1979 के बाद पहली बार इंग्लैंड में जाकर शतकीय साझेदारी की थी।
दिनेश कार्तिक -वसीम जाफर : भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे हैं फिर चाहे वह सुनील गावस्कर हो सचिन तेंदुलकर हो, सहवाग हो या फिर सौरव सौरव गांगुली हो। लेकिन जब बात इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी की आती है तो इन के बल्ले से भी वह उपयोगी साझेदारी नहीं निकली है जिसकी जरूरत इंग्लैंड में आमतौर पर टीम को होती है। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड में 1979 के बाद एकमात्र भारत की ओर से खेली गई शतकीय सलामी साझेदारी की जो केवल दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर ने करक दिखाई है।
भारत अंतिम बार इंग्लैंड में 2007 में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुआ था उस वक्त भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ के हाथों में थी और वह अंतिम बार था जब भारत इंग्लैंड में टेस्ट श्रंखला जीता था। भारत ने उस श्रृंखला को 1-0 से जीता था। लेकिन उस श्रंखला को जीतने में वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक की महत्वपूर्ण भूमिका थी अंतिम बार इंग्लैंड में भारत ने ओपनिंग साझेदारी इन दो खिलाड़ियों की बदौलत ही की थी।
2007 में भारत ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में हराया था और उस मुकाबले में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक और वसीम जाफर ने 42 ओवरों में 147 रनों की साझेदारी कर डाली थी उस मुकाबले में वसीम जाफर ने 62 और दिनेश कार्तिक ने 77 रनों की पारी खेली थी। इस साझेदारी की बदौलत भारत की टीम ने एक शानदार टोटल पहली पारी में बनाया था जिसकी बदौलत भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था। उसके बाद से भारतीय टीम तीन बार इंग्लैंड के दौरे पर गई है लेकिन किसी भी सलामी बल्लेबाज ने 100 रनों की साझेदारी नहीं की थी ऐसे में हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया नॉटिंघम टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने 97 रनों की साझेदारी की जो दिनेश कार्तिक वसीम जाफर के बाद सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड में भारत की सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है।