10 साल बाद इस बात को लेकर छलका रोहित शर्मा का दर्द, कहा इस झटके ने मेरा करियर ही बदल दिया

Liberal Sports Desk : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूदा दौर में किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। जिस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाए हो उस खिलाड़ी के लिए परिचय देना जरूरी नहीं है क्योंकि उस खिलाड़ी ने अपनी मेहनत से विश्व क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। रोहित शर्मा मौजूदा दौर में चाहे वनडे क्रिकेट की बात हो या फिर टेस्ट क्रिकेट की दोनों ही फॉर्मेट में बेहद ही धाकड़ खिलाड़ी माने जाते हैं। लेकिन 2011 में लगे एक झटके ने उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर व जिंदगी ही बदल कर रख दी। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है जिसमें उन्होंने बताया कि 2011 में लगे झटके ने उन्हें व्यक्तिगत व क्रिकेटर के रूप में पूरी तरह से बदल कर रख दिया।


दिनेश कार्तिक के साथ एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा का 2011 के दौरान एक बात को लेकर दर्द छलक उठा। रोहित शर्मा से जब 2011 विश्व कप में टीम में जगह न बना पाने को लेकर सवाल किया गया तो रोहित शर्मा ने कहा कि “मैं 2011 विश्व कप खेलने के लिए बेताब था मैं चाहता था कि मैं उस टीम का हिस्सा बनू जो उस वक्त बहुत ज्यादा बेहतर थी। बेहद बड़े बड़े खिलाड़ी उस वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा थे और भारत ने वह विश्व कप जीता भी था। उन्होंने कहा कि शायद मेरी फॉर्म उस वक्त ठीक नहीं थी और मैं कुछ अच्छा स्कोर भी नहीं कर पाया था और मुझे टीम में जगह ना बनाने के कारण बेहद बड़ा झटका लगा। लेकिन शायद उसी झटके ने मुझे और बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरणा दी।

रोहित शर्मा ने कहा कि “2011 विश्व कप की टीम में जगह न बना पाने का दोष में खुद को देता हूं और किसी को नहीं। हो सकता है कि टूर्नामेंट से पहले मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं था और मेरे खेल को बेहतर ढंग से समझने और सुधारने के लिए इस तरह के झटके की जरूरत भी थी। लेकिन इस झटके के बाद में बेहतर खिलाड़ी बनकर वापस आया। मैंने अपने आप को पूरी तरह से बदल दिया। झटके के बाद मेरी मानसिकता मेरी तकनीक सब कुछ बदले।

आपको बता दें रोहित शर्मा ने अपने आप को एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में उस वक्त स्थापित कर लिया जब 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा को पहली बार वनडे क्रिकेट में पूर्ण रूप से ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। और शायद वही एक ऐसा मौका था जब रोहित शर्मा एक बेहतर खिलाड़ी बनने की दहलीज पर पहुंच चुके थे। और वहां से रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा आज रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 29 शतक हैं। और शायद 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी वही मौका था जब रोहित शर्मा को उस मौके की जरूरत थी।

MUST READ