राज्यसभा में हंगामा करने पर 6 TMC सांसदों के विरुद्ध की गई कार्रवाई,सभापती ने किया निलंबित

संसद के मानसून सत्र में लगातार संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा यथावत जारी है। पेगासस जासूसी मुद्दा कृषि कानून का विरोध और कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ,टीएमसी समेत तमाम विपक्षी दल सदन में हंगामा कर रहे हैं। इसी हंगामे के चलते बुधवार को राज्यसभा की कार्रवाई के दौरान तृणमूल कांग्रेस के 6 सांसदों को 1 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के द्वारा टीएमसी सांसदों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। दरअसल पेगासस जासूसी कांड को लेकर टीएमसी सांसदों के द्वारा आसन के सामने हंगामा किया जा रहा था। सभापति ने सभी सांसदों को अपने-अपने स्थानों पर वापस जाने और कार्यवाही चलने देने की अपील की उन्होंने कहा कि जो सदस्य आसन के सामने आ गए हैं और क्या दिखा रहे हैं उनके नाम नियम 255 के तहत प्रकाशित किए जाएंगे और उन्हें पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सभापति वेंकैया नायडू ने हंगामा नहीं हमने भर आसन की अवज्ञा कर हंगामा कर रहे सदस्यों को नियम 255 के तहत सदन से बाहर जाने को कह दिया।

बता दें कि सभापति द्वारा जिन छह टीएनसी सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें डोला सेन ,नदीम उल हक, अबीर रंजन, अर्पिता घोष शांता छेत्री वह मौसम नूर शामिल है। यह सभी सांसद पेगासस मुद्दे को लेकर सांसद वेल के भीतर घुस गए थे जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इन्हें निलंबित किया गया वहीं राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

MUST READ