देश के लिए उपलब्धि – UNSC की बैठक में अध्यक्षता करने भारत के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,आज होगी बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक को संबोधित करेंगे भारत के लिए सुरक्षा परिषद की किसी बैठक की अध्यक्षता करने का यह पहला अवसर होगा। सुरक्षा परिषद में समुद्री सुरक्षा पर एक खुली परिचर्चा वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी । वही परिचर्चा का मुद्दा समुद्री सुरक्षा बढ़ाना और अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा का रखरखाव होगा इसके जरिए समुद्री अपराधों और असुरक्षा के खतरों के खिलाफ एकजुट होकर प्रभावी तरीकों से निपटने के उपायों पर परिचर्चा की जाएगी।

बता दें कि भारत के लिए सुरक्षा परिषद की किसी बैठक की अध्यक्षता करने का यह पहला मौका होगा इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्षता करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन जाएंगे।यूएनएससी की इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता इस वक्त भारत के पास है जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ओपन डेबिट की अध्यक्षता करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा रविवार को बताया गया कि बैठक में यूएनएससी के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुखों के साथ संयुक्त राष्ट्र प्रणाली एवं प्रमुख क्षेत्रीय संगठनों के उच्च स्तरीय विशेषज्ञों के भाग लेने की संभावना है पीएमओ ने बताया कि यूएनएससी ने समुद्री सुरक्षा और समुद्री अपराध के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की है और कई प्रस्ताव पारित किए हैं।

MUST READ