टी20 विश्व कप के फाइनल को लेकर दिनेश कार्तिक ने बताई फाइनल खेलने वाली टीम

Liberal Sports Desk : मंगलवार को आईसीसी ने अक्टूबर में होने वाले T20 विश्व कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद पूरे क्रिकेट जगत में T20 वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब इसी बीच भारत के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी दो फाइनल टीमों के लिए ऐलान भी कर दिया है उन्होंने कहा कि मैं इन टीमों के बीच फाइनल मैच देखना चाहूंगा।

दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स पर डेरेन सैमी और ईशा गुहा से बातचीत करते हुए कहा कि “ मैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच फाइनल देखना पसंद करूंगा। मुझे लगता है कि भारत के बाद निश्चित तौर पर मेरी दूसरी फेवरेट टीम वेस्टइंडीज होगी। सिर्फ इसलिए क्योंकि जिस तरह से वेस्टइंडीज की टीम T20 क्रिकेट खेलती है उनमें बहुत क्षमता है और यह फॉर्मेट उन्हें पसंद भी है। यह फॉर्मेट उनके अंदर का बेस्ट निकालता है मैं वेस्टइंडीज की टीम को फाइनल में देखना चाहूंगा लेकिन यह उस दिन भी निर्भर करेगा कि वेस्टइंडीज के सामने विपक्षी कौन है।

आपको बता दें 2019 के पहले तक दिनेश कार्तिक ने भी अपनी जगह टीम इंडिया की T20 टीम में बनाई थी। लेकिन उसके बाद खराब फॉर्म की वजह से दिनेश कार्तिक टीम से बाहर कर दिए गए थे। बीच में उन्होंने भारतीय टीम के लिए T20 विश्व कप खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन फिलहाल ऐसी कोई संभावनाएं दिखाई नहीं दे रही हैं।

MUST READ