उत्तरप्रदेश में AAP ने खेला बड़ा दांव,किसानों और आम आदमी के लिए किया ये ऐलान

दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान पर उतरी आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आम आदमियों व किसानों को लेकर एक दांव खेलते हुए बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान में आम आदमी पार्टी ने कहां है कि यदि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो पार्टी चुनाव जीतने के 24 घंटे के भीतर 300 यूनिट तक की घरेलू बिजली मुफ्त कर देगी ।इसके साथ ही खेती के लिए किसानों को भी किसी प्रकार का बिजली शुल्क नहीं देना होगा।

गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता ये बड़े ऐलान किये। मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का एक- एक आदमी महंगे बिजली बिलों से दुखी है। सिसोदिया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से लगातार उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को भारी जनसमर्थन मिल रहा है इसकी वजह है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रशासन। जिस तरह से दिल्ली में लोगों के घरों में बिजली बिल जीरो आ रहे हैं यह देखकर उत्तर प्रदेश के लोग हैरान हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसे में मैं ऐलान करने आया हूं कि आपकी वोट की ताकत पर उत्तर प्रदेश में भी बिजली के बिल जीरो हो सकते हैं।मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मतदान करें और यह हमारी गारंटी है कि चुनाव जीतने के 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट तक फ्री घरेलू बिजली दी जाएगी।

किसान जितनी बिजली चाहे इस्तेमाल कर ले बिल नही देना होगा

इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने यह भी घोषणा की उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही किसानों को खेती के लिए किसी प्रकार से बिजली के दाम नहीं चुकाने होंगे। खेती के इस्तेमाल पर किसान जितनी बिजली चाहे इस्तेमाल कर ले बिल नही देना होगा।

लोगों को नहीं देने पड़ेंगे बकाया बिजली के बिल

इसके साथ मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही लोगों को बकाया बिजली के बिल नहीं देने पड़ेंगे सारे बिल माफ कर दिए जाएंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है वही आप पार्टी ने यूपी में मुफ्त बिजली का ऐलान कर एक बड़ा दांव खेला है ऐसे में यदि जनता का रुख आम आदमी पार्टी की ओर मरता है तो भाजपा के लिए यह बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है।

MUST READ