टेस्ट क्रिकेट में 62 की औसत वाले खिलाड़ी को दोबारा भारतीय टीम में नहीं मिल रहा मौका मैनेजमेंट कर रहा दरकिनार
Liberal Sports Desk :भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए हर खिलाड़ी को बेहद मेहनत करनी पड़ती है घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने होते हैं और फिर किस्मत भी कहीं ना कहीं काफी मायने रखती है एक ऐसा ही खिलाड़ी जिसने भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए मेहनत की अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी मेहनत से भारतीय टीम में स्थान बनाया है भारतीय टीम में मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन भी किया लेकिन ऐसा क्या हुआ कि टेस्ट क्रिकेट में 62 की औसत रखने वाले इस खिलाड़ी को 2016 से भारतीय टीम से अचानक दरकिनार कर दिया गया। आज हम आपको एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है करुण नायर।
करुण नायर : करुण नायर ने 2016 में भारतीय टीम में टेस्ट क्रिकेट से अपनी शुरुआत की उन्होंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया और वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे ऐसे क्रिकेटर बने जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भारत के लिए लगाया हो लेकिन ऐसा क्या हुआ कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें केवल 6 टेस्ट मैच मुकाबलों में ही मौका दिया जबकि उनका टेस्ट औसत 62 का है आपको बता दें कि करुण नायर ने अनिल कुंबले की कोचिंग के दौरान टेस्ट डेब्यू किया था और जब तक अनिल कुंबले भारतीय टीम के कोच थे तब तक करुण नायर भारतीय टीम के साथ थे।
रवि शास्त्री के कोच बनते ही भारतीय टीम से गुमनाम हो गए करुण नायर
2017 में अनिल कुंबले ने अपने कोच पद से इस्तीफा दिया जिसके बाद रवि शास्त्री को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया लेकिन रवि शास्त्री के आने के बाद से ही इस खिलाड़ी को इस कदर दरकिनार किया गया कि दोबारा उन्हें कभी भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया जबकि उनका प्रदर्शन इतना भी निराशाजनक नहीं था कि उन्हें दोबारा कंसीडर ना किया जा सके यदि बात की जाए तो रवि शास्त्री की कोचिंग के दौरान हनुमा विहारी ने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं और केवल 600 रन बनाए हैं यदि करुण नायर से उनके टेस्ट करियर की तुलना की जाए तो हनुमा विहारी उनसे बेहतर बल्लेबाज नजर नही आते हैं ।लेकिन करुण नायर रवि शास्त्री के कोचिंग काल में पूरी तरह से टीम से दरकिनार किए गए हैं।
अब तक कैसा है करुण नायर का टेस्ट का करियर
यदि करुण नायर के अब तक के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने छह टेस्ट भारत के लिए अब तक खेले जिसमें उन्होंने 374 रन बनाए हैं जिसमे एक तिहरा शतक भी शामिल है