99 पर आउट होने के बाद गेल ने पिच पर फेंका था बल्ला, अब लगा जुर्माना
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): राजस्थान ने बेन स्टोक्स और संजू सैमसन की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत आईपीएल के 50वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को राजस्थान रॉयल्स से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
मैच में पंजाब की टीम के धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल का जलवा एक बार फिर देखने को मिला। ऐसे में मैच के बाद क्रिस गेल पर आचार संहिता के उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना लगाया गया।
दरअसल, आईपीएल ने अपने बयान में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’
गौरतलब है कि टी20 करियर का 23वां शतक नहीं बना पाने के बाद निराशा में उन्होंने अपना बल्ला दूर फेंक दिया। इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। आईपीएल ने उन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
बता दें कि इस सजीन गेल का फाॅर्म शानदार देखने को मिल रहा है। वही गेल का मौजूदा आईपीएल सीजन देखें तो उन्होंने 6 मैचों में 150 स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए है। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 99 रन रहा।