7 साल बाद मैदान पर होगी इस खिलाड़ी की वापसी, IPL में लगा था मैच फिक्सिंग का बड़ा आरोप

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत के लिए लंबे समय के बाद वो खबर आ ही गई जिसका उन्हें इंतजार था, आईपीएल 2013 में मैच फिक्सिंग का आरोपी पाए जाने के बाद श्रीसंत पर BCCI ने लाइफटाइम बैन लगा दिया था लेकिन इस खिलाड़ी ने हिम्मत नहीं हारी और अब उन्हें 7 साल के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए केरल के 26 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. केरल की मंगलवार को जारी संभावितों की सूची में 37 साल के इस खिलाड़ी के अलावा युवा बल्लेबाज संजू सैमसन, सचिन बेबी, जलज सक्सेना और अनुभवी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा और बासिल थम्पी को भी जगह दी गई है।

श्रीसंत का प्रतिबंध इस साल सितंबर में खत्म हुआ है. सूत्रों के अनुसार श्रीसंत 20 से 30 दिसंबर तक लगने वाले टीम शिविर में भाग लेंगे और इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू करेंगे। बैन खत्म होने के बाद ये खिलाड़ी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था और अपने खेलते हुए की वीडियो शेयर करता रहता था जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की ये गेंदबाज मैदान पर वापसी करने के लिए कितना उत्सुक था।

आपको बता दें की श्रीसंत ने भारत के लिए 2007 टी 20 वर्ल्ड कप जीतने में भी अहम भूमिका निभाई थी। सेमीफइनल मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी और फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम की अंतिम विकेट का कैच भी इस खिलाड़ी के हाथ ही आया था। इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप में भी श्रीसंत ने भारतीय टीम के लिए कुछ मैच खेले और विनिंग टीम का हिस्सा बने। उसके बाद 2013 आईपीएल का वो काला दिन आया जिसने इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर दांव पर लगा दिया लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और कहता रहा की एक दिन भारत के लिए वापसी जरूर करूंगा।

कोविड-19 महामारी के कारण इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट का आयोजन देरी से हो रहा है जिसकी जानकारी खुद BCCI ने दी है। 10 जनवरी को इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और फिर 31 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में अगर श्रीसंत को खेलने का मौका मिला तो ये उनके क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में मदद जरूर करेगा।

केरल की तरफ से खेलने वाले संभावित खिलाड़ियों की सूची –

रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, संजू सैमसन, विष्णु विनोद, राहुल पी, मोहम्मद अजरुद्दीन, रोहन कुन्नुमेल, सचिन बेबी, सलमान निजार, बासिल थम्पी, एस श्रीसंत, एमडी निधेश, केएम आसिफ, बासिल एनपी, अक्षय चंद्रन, सिजोमोन जोसेफ, मिधुन एस, अभिषेक मोहन, वत्सल गोविंद, आनंद जोसेफ, वीनोप मनोहरन, मिधुन पीके, सरीरूप, अक्षय केसी, रोजिथ, अरुण एम.

MUST READ