लॉर्ड्स के मैदान पर टूटा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, जाने क्या है वह रिकॉर्ड

Liberal Sports Desk : भारत और इंग्लैंड के बीच गुरूवार से शुरू हुआ लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। जहां एक ओर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली तो उनके साथी जोड़ीदार रोहित शर्मा और उनके बीच शतकीय साझेदारी भी हुई। और उनकी साझेदारी में बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया।

दरअसल 1952 के बाद लॉर्ड्स के मैदान पर भारत की यह दूसरी शतकीय साझेदारी है। 1952 में लॉर्ड्स के मैदान पर अंतिम बार वीनू मांकन और पंकज रॉय के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी। उसके बाद भारत लगातार इंग्लैंड के दौरे पर आता था लेकिन कभी भी लॉर्ड्स के मैदान पर शतकीय साझेदारी किसी भी सलामी बल्लेबाज ने नहीं की। लेकिन यह कारनामा लोकेश राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने कर डाला जब उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में शतकीय साझेदारी कर डाली और 69 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

दरअसल जब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया उस वक्त भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां बेहद मुश्किल थी। गेंद बेहद ही स्विंग कर रहा था और जेम्स एंडरसन और औली रॉबिंसन लगातार केएल राहुल और रोहित शर्मा को चुनौती दे रहे थे। लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल तो कुछ और ही मन बना कर लॉर्ड्स के मैदान पर उतरे थे। उन्होंने शुरुआती 1 घंटा जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन की गेंदों को पूरा सम्मान दिया। लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया रोहित शर्मा और राहुल की आंखें जमती गई उसके बाद उन्होंने शॉट खेलना चालू कर दिए और देखते ही देखते 126 रनों की शानदार साझेदारी कर डाली जिसकी मदद से भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

MUST READ