इंग्लैंड में 6 फिट 5 इंच लंबे बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 11 छक्कों की मदद से 20 गेंदों में बना दिये 102 रन, जाने कौन है वो खिलाड़ी
Liberal Sports Desk :इंग्लैंड में खेले जा रहे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप के एक मैच के दौरान सिंगापुर के 6 फिट 5 इंच लंबे बल्लेबाज टिम डेविड ने तूफान ला दिया। सिंगापुर के इस बल्लेबाज ने रॉयल लंदन कप में 140 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें उस खिलाड़ी ने 11 छक्के और नौ चौके लगा डालें। यदि उनके छक्के और चौकों के रनों को जोड़ दिया जाए तो मात्र 20 गेंदों में उन्होंने 102 रन बना डाले।
दरअसल रॉयल लंदन कप में सरे क्रिकेट क्लब और वारविकशायर क्रिकेट क्लब के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा था जिसमें वारविकशायर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 268 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में सरे क्रिकेट क्लब की टीम के 39 रनों पर 2 विकेट गिर गए थे। लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने टीम डेविड पहुंचे और उन्होंने आते ही धमाका करना शुरू कर दिया।
टीम डेविड ने मात्र डेढ़ घंटे की बल्लेबाजी में 70 गेंदों पर 140 रन बना डाले। अपनी टीम को बड़ी आसानी से जीत दिला दी। आपको बता दें टीम डेविड सिंगापुर टीम के खिलाड़ी हैं लेकिन रॉयल लंदन कप में खेल रहे हैं।