बारिश की वजह से रद्द हुआ तीसरा वनडे मुकाबला, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच क्राइस्ट चर्च के मैदान पर तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा था। यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया और न्यूजीलैंड ने 1-0 से वनडे श्रृंखला को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.3 ओवर में 219 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने बारिश आने तक 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे। तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दिया और दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका इस वजह से मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।

न्यूजीलैंड ने वनडे श्रृंखला को किया अपने नाम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। जबकि दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और तीसरा वनडे मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया। ऐसे में 1-0 की बढ़त के आधार पर न्यूजीलैंड ने वनडे श्रृंखला को अपने नाम कर लिया। वहीं टी-20 श्रृंखला को भारत ने 1-0 से अपने नाम किया था।

न्यूजीलैंड की टीम के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए इस सीरीज का प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया। उन्होंने ऑकलैंड वनडे में शानदार 145 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से बढ़त बनाई थी।

MUST READ