38 के हुए टीम इंडिया के क्रिकेटर युसूफ पठान, इरफान और युवराज ने दी स्पेशल अंदाज में बधाई
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जीता चुके टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे है। जहां टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों से लेकर मौजूदा प्लेयर्स ने सोशल मीडिया पर पठान को खास अंदाज में बधाई दी है। बता देें कि पठान का जन्मदिन गुजराज के वडोदरा शहर में हुआ था।
दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने बधाई देते हुए लिखा- चाचा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई @ iamyusufpathan- घातक रन बनाने की मशीन! आपका दिन बहुत प्यार और हँसी से भरा हो! आशा है कि आप और घर पर सभी लोग अंगूठे का अच्छा प्रदर्शन कर रहे होंगे…
इरफान पठान ने लिखा है- ये उस वक़्त की बात है जब हम पतले हुआ करते थे और हमारी मुचे भीफ़के विथ टीयर्स ऑफ़ जॉय. लव यू लाला @युसूफ_पठान
रैना ने ट्ववीट करते हुए लिखा- आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं भाई मान @iamyusufpathan लव टू लव यू एंड फैमिली
गंभीर ने लिखा- मेरे प्यारे दोस्त और एक अद्भुत टीम के साथी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ @iamyusufpathan! हमेशा प्यार! चियर्स

युसूफ पठान के क्रिकेट करियर पर फटाफट नजर डाले तो उन्होंने टी20 डेब्यू तो कमाल ही था। बता दें कि साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले वीरेंद्र सहवाग को चोट लग गई और एमएस धोनी ने यूसुफ पठान को उनकी जगह मौका दिया।

यूसुफ पठान ने अपने करियर में 41 वनडे पारियों में 810 रन बनाए. जिसमें उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। यूसुफ पठान ने भारत के लिए 18 टी20 पारियों में 236 रन भी बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 146.58 रहा। इसके अलावा यूसुफ ने वनडे में 33 और टी20 में 13 विकेट भी झटके।