32 साल के हुए कप्तान विराट कोहली, सहवाग से लेकर एबी ने ऐसे दी जन्मदिन की बधाई
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे है। नवंबर, 1988 को जन्मे विराट कोहली आज दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर्स में से एक हैं। जहां क्रिकेट फैंस से लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी कोहली को सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बधाई दे रहे है।
एबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- हमारी टीम के कप्तान को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं @imVkohli एक महान दिन है, कप्तान!
दरअसल, सहवाग ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- रनों की भूख जारी रह सकती है और आप नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकते हैं और जो कुछ भी करते हैं उसमें पूर्णता पाते हैं
सचिन ने लिखा- हैप्पी बर्थडे @imVkohli! आने वाले सीज़न के लिए शुभकामनाएँ। प्रेरणादायक जारी रखें। आगे एक धन्य और स्वस्थ वर्ष हो।