भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बारिश की वजह से हुआ रद्द
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच हैमिल्टन में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा था। यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। आपको बता दे न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जवाब में भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे। इस वक्त तक सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 34 रन और गिल 45 बनाकर क्रीज पर थे।
जब 12.5 ओवर का खेल हुआ था तभी बारिश ने एक बार फिर से मैच में खलल डाल दिया और उसके बाद अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला कर लिया। आपको बता दें भारत इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है। ऐसे में भारत यहां से सीरीज अपने नाम नहीं कर पाएगा। हां अगर तीसरा वनडे मुकाबला भारत जीत जाता हैं तो सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हो जाएगी।