लिमिटेड ओवर की सीरीज को लेकर विराट कोहली ने दिए संकेत, बुमराह और शमी पर दिया बड़ा बयान
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का मानना है कि टीम के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में ज्यादा दवाब डालने की जरूरत नहीं है। बता दें कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो चुका है। जहां टीम इंडिया को 17 दिसंबर से कंगारू टीम के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का मुकाबला खेलना है।

दरअसल, विराट कोहली ने बातचीत के दौरान टीम को लेकर कहा, ‘इसके लिए अधिक दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। वह पूरी इंडियन प्रीमियर लीग में खेले। उनके काम के बोझ पर नजर रखना महत्वपूर्ण है। आप देखना चाहते हैं कि अलग-अलग हालात में लोग कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। आपको संतुलन बरकरार रखना है जो पिछले कुछ सालों में हम करने में सफल रहे हैं।
कोहली ने आगे कहा, यही कारण है कि हमारे गेंदबाज फिट और महत्वपूर्ण मैचों के लिए अधिकांश समय उपलब्ध रहते हैं। मेरे लिए कप्तान के रूप में यह जरूरी है।’ ‘हां, हमने निश्चित तौर पर इन चीजों पर बात की है। टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं। यह उनके लिए अपने खेल में कुछ नया महसूस करने का शानदार मौका है। यह उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण सीरीज है।’