BCCI अध्यक्ष गांगुली का खुलासा, बोले- कोरोना काल में इतनी बार हो चुका है कोविड-19 टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि कोरोना वायरस के चलते उनके कम से कम 10 से ज्यादा बार कोविड-19 टेस्ट हो चुके है। बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में गांंगुली ज्यादातर मैचों में दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबले देखते हुए नजर आए थे।

दरअसल, सौरव गांगुली ने कहा, “मैं आपको बताऊं कि बीते साढ़े 4 महीनों में मैंने 22 बार कोविड-19 जांच कराई है और एक बार भी पॉजिटिव नहीं आया। मेरे आस पास के लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे, इसलिए मुझे भी कोविड-19 परीक्षण कराने पड़े।” मैं अपने वृद्ध माता-पिता के साथ रहता हूं और मैंने दुबई की यात्रा की। शुरू में मैं काफी चिंतित था, खुद के लिए नहीं, बल्कि समुदाय के लिए, आप किसी को संक्रमित नहीं करना चाहते।”

गौरतलब है कि गांगुली ने कहा था कि हमारा घरेलू सत्र बहुत जल्द शुरू होगा। इंग्लैंड चार टेस्ट मैचों, तीन वनडे और पांच टी-20 के लिए भारत का दौरा कर रहा है। द्विपक्षीय श्रृंखला का आयोजन करना आसान होता है क्योंकि लोगों की संख्या कम होती है।’ उन्होंने कहा, ‘यह भारत का टूर्नामेंट है। लोग आईपीएल की सफलता के बारे में बात करते, मैंने उन सभी को कहा कि यह देखने के लिए आपको भारत में होना चाहिए कि भारत के लिए आईपीएल क्या है।

MUST READ