BREAKING: 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक की वजह से हुआ निधन,क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Liberal Sports Desk :भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य यशपाल शर्मा का 66 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया जिसके बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

आपको बता दें कि यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के बल्लेबाजी में अहम किरदार निभाए थे।

यशपाल शर्मा ने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच खेले थे। इसमें उन्होंने 33.46 की शानदार औसत से 1606 रन बनाए थे।जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है।

1983 वर्ल्ड कप में यशपाल शर्मा ने वेस्टइंडीज जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ 89 रनों की पारी भी खेली थी और उस मैच में वह सर्वोच्च स्कोरर के रूप में रहे थे।

यशपाल शर्मा भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज थे और एक स्टाइलिश बल्लेबाज के रूप में जाने जाते थे उन्होंने भारत के लिए 1979 वर्ल्ड कप में भी शिरकत की थी लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेले थे।

आपको बता दें कि हाल ही में 25 जून को 1983 वर्ल्ड कप की विश्व विजेता भारतीय टीम को जीते हुए 38 साल हो गए थे जिसके बाद एक इवेंट में वर्ल्ड कप विश्व विजेता भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी एकत्रित हुए थे जिसमें यशपाल शर्मा में शामिल थे।

MUST READ