17 देशों ने आईसीसी के इवेंट्स के लिए दिखाई दिलचस्पी,चाहते हैं आईसीसी के इवेंट्स की मेजबानी

Liberal Sports Desk :आईसीसी के द्वारा 2024 से लेकर 2031 तक के अंतराल में होने वाले आईसीसी के सीमित ओवरों की प्रतियोगिताओं के लिए 17 देशों ने मेजबानी के लिए हाथ आगे बढ़ाया है भारत ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड समेत 17 देश जो आईसीसी के इवेंट्स की मेजबानी चाहते हैं।

आईसीसी ने सोमवार को दी जानकारी

आपको बता दें कि यह जानकारी आईसीसी ने सोमवार को दी है जिसमें 2024 से लेकर 2031 तक के आईसीसी इवेंट के लिए इन देशों ने हाथ आगे बढ़ाया है आपको बता दें कि बीसीसीआई ने पिछले महीने तीन वैश्विक आयोजनों की मेजबानी के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं हैं

2024 से लेकर 2031 तक होने वाले हैं लगातार आईसीसी के बड़े इवेंट

अगले चक्र में पुरुषों के 8 एकदिवसीय व 4 ट्वेंटी ट्वेंटी के विश्व कप का प्रावधान है। 2024 से लेकर 2031 तक दो 50 ओवर वर्ल्ड कप, 4 t20 विश्व कप दो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है।

मेजबानी के लिए हाथ आगे बढ़ाने वाले देशों की लिस्ट इस प्रकार है

भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड,बांग्लादेश, आयरलैंड, मलेशिया,नामीबिया, ओमान ,न्यूजीलैंड,स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज,संयुक्त अरब अमीरात,अमेरिका , जिम्बाब्वे,पाकिस्तान,व श्रीलंका

MUST READ