मैच जीतने के बाद अय्यर का बड़ा बयान, बोले- टीम की नजरें IPL का खिताब जीतने पर

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): दिल्ली के शिखर धवन और कागिसो रबाडा की करिश्माई गेंदबाजी के चलते रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 के मैच में दिल्ली ने क्वॉलिफायर-2 में सनराइर्ज हैदराबाद को 17 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि अगल उनकी टीम का लक्ष्य फाइनल जीतने पर है।

दरअसल, श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, अभी तक का सबसे अच्छा अनुभव। ये यात्रा एक रोलरकोस्टर रही है। खेल के अंत में हम एक परिवार के रूप में नजर आये हैं। हर खिलाड़ी ने अब तक जो प्रयास किया है, मैं उससे बहुत खुश हूँ। मुझे कई बातें सिखाई गयी है। एक कप्तान होने के साथ ही आपके पास बहुत सारी जिम्मेदारी आती है। लेकिन कोच और सपोर्ट स्टाफ से सपोर्ट मिलता रहा है। उसके कारण ही टीम इतनी खास रही है।”

श्रेयस अय्यर ने कहा कि ”इस तरह से शानदार टीम के लिए वास्तव में भाग्य का होना बहुत अहम है। भावनाएं ऊपर और नीचे होती रहती है, इसलिए आप हमेशा मैच के बारें में एक ही बात नहीं सोच सकते हैं। समय बढ़ता रहता है और आपको भी बदलना होता है। उम्मीद है की अगले मैच में भी हम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खुलकर खेल सकेंगे।



MUST READ