मैच हारने के बाद खिलाड़ियों पर बरसे कप्तान श्रेयस अय्यर, दिया बड़ा बयान
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): मुंबई के ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते आईपीएल के पहले प्लेआफ मुकाबले में मुंबई इंडियंनस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराकार करारी शिकस्त दी। वही मुंबई फाइनल में पहुंचे वाली पहली टीम बन गई है। ऐसे में मैच हारने के बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि टीम से मैच में कहां हुई चुक।

दरअसल, मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘जैव सुरक्षित वातावरण में रहते हुए हर दिन एक जैसी दिनचर्या में रहना आसान नहीं है. हमने कड़ी मेहनत की थी। ’“मैं टीम के बारे में नकारात्मक नहीं बोलना चाहता, लेकिन आगे बढ़ने के लिए मजबूत मानसिकता के साथ आना जरूरी है। अभी भी देर नहीं हुई है, हम इस हार के कारण को देखेंगे और दृढ़ता से वापस आएंगे। मुझे लगता है कि जब हम दो तेज विकेट प्राप्त करते थे, तो हम शीर्ष पर थे, और वे 102-4 थे।

अय्यर ने आगे कहा, हम उस समय उन्हें 170 रन के आसपास रोक सकते थे, जिसका पीछा करना भी आसान होता, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। हर रात तुम्हारी नहीं हो सकती है। मुंबई इंडियंस का मध्य क्रम भी काफी मजबूत है। हार्दिक-पोलार्ड उनके लिए हमेशा से ही अंत के ओवरों में आकर बड़े शॉट्स लगाते हैं।”