चेन्नई फैंस के लिए बड़ा झटका, अगले IPL में खेलते नजर नहीं आएंगे वॉटसन
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक और बुरी खबर इस समय निकलकर सामने आ रही है। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज और आस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रहे शेन वाॅटसन ने आखिरकार आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया। बता दें कि इस साल CSK टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम प्लेआफ तक पहुंचने में नाकाम रही।

दरअसल, शेन वाॅटसन ने इस सीजन में 11 मैचों में कुल 299 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे। वही आईपीएल करियर पर एक बार फिटाफट नजर डाले तो शेन ने सबसे पहले आईपीएल में साल 2008 में राजस्थान रायल्स की टीम से आगाज किया था।

उसके बाद उनका ये सिलसिला आईपीएल में चलता रहा और वह अपनी छाप छोड़ते रहे। हालांकि शेन वैसे बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के तरफ से खेले। इस खिलाड़ी ने 145 मैचों में 30.99 की बेहतरीन औसत से 3874 रन बनाए। वॉटसन ने आईपीएल में 4 शतक और 21 अर्धशतक ठोके। वॉटसन ने आईपीएल में 92 विकेट भी झटके।
मूडी ने की वॉटसन की जमकर तारीफ…..
आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा- आईपीएल के एक शानदार कैरियर का अंत. तुमने खुद को गौरवान्वित किया और हर टीम को परिपूर्ण बनाया।