राकेश टिकैत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- किसान बर्बाद हो रहा…
भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर मोदी सरकार पर निशाना साधते देखा गया है।राकेश टिकैत ने अपने पोस्ट में कहा, “महंगाई नियंत्रण से बाहर है, आम आदमी बर्बाद है।”
दरअसल, बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए लिखा- आम आदमी बर्बाद हो रहा, किसान बर्बाद हो रहा – सबकुछ महंगा हो गया, महंगाई दर आज आउट ऑफ़ कन्ट्रोल चल रही, कंपनी की सरकार, जब तक कानून वापस नहीं घर वापसी नहीं ।

वही एक एक यूजर ने कमेंट किया, “टिकट जी, यह मोदी है, हम और भी महंगाई बढ़ाएंगे। अब आंदोलन शुरू होना चाहिए। भारत के कोने-कोने से आंदोलन शुरू होना चाहिए। बीजेपी को हटाओ, देश बचाओ।” यह बर्बाद हो रहा है। रहो देखते हैं जब कन्हैया कुमार को टिकट मिल सकता है, तो आपके साथ कुछ होगा।