महाराष्ट्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 13 नक्सली ढेर

नेशनल डेस्क:– महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार तड़के पुलिस के सी-60 कमांडो के साथ मुठभेड़ में कम से कम 13 नक्सली मारे गए। गढ़चिरौली के उप महानिरीक्षक संदीप पाटिल ने बताया कि, यह झड़प एटापल्ली के कोतमी जंगल में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई, जहां नक्सली एक बैठक के लिए एकत्र हुए थे।

Chhattisgarh Naxal Incidents & Deaths Decline Steeply From 2018: MoS Home

उन्होंने कहा, “विशिष्ट इनपुट के आधार पर, सी-60 कमांडो समेत पुलिस दल ने जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया था।” हालांकि, उग्रवादियों ने पुलिस पार्टी को देखा और गोलियां चला दीं, जिसके बाद सी-60 कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 13 नक्सली मारे गए। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने कहा कि, मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली, जिसके बाद शेष नक्सली घने जंगल में भाग गए। उन्होंने बताया कि, मौके से नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

MUST READ