अमेरिका के सहयोग से चलेंगी 10,000 ई-बस.. पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में रखी थी बात

संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच आपसी सहयोग की मदद से इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन की उपलब्धता को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत और अमेरिका मिलकर 10,000 इलेक्ट्रिक बसें देश में उतारेंगे। भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि यह भारत में ही बनाई जाएंगी। भारत की सडक़ों पर और बसें आएं, इसके लिए अमेरिकी सरकार, भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य हैं, जिसके जरिए नौकरी के अवसर आएंगे। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के बीच इस बारे में चर्चा हुई थी और अब हम यह सच होते देख रहे हैं।

MUST READ