हवा में उड़कर पडिकल ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर सभी रह गए हैरान

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदलौत बुधवार को आईपीएल 2020 मैच में मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 5 विकेटों से हरा दिया। जिसके बाद मुंबई  ने प्लेआफ की टिकट पक्की कर ली। ऐसे में मैच में एक अजीब वाक्य देखने को मिला। जहां आरसीबी के खिलाड़ी देवदत्त पडिकल ने कमाल का कैच पकड़ा। इस कैच की चारों तरफ तारीफ हो रही है।

दरअसल, हुआ यूं कि जब बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर सौरव तिवारी ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद के पीछे भागते हुए पडिक्कल ने आगे को डाइव लगाई और गिरते हुए कैच लपक लिया। मैच में सौरव तिवारी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 165 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया। कुमार ने 43 गेंदो में नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

MUST READ