हर्षा भोगले ने चुनी IPL 2020 की Best प्लेइंग इलेवन, स्टार खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): आईपीएल खत्म हुए तकरीबन 16 दिन का शेष समय हो चुका है। इस बार आईपीएल 2020 एक बार फिर मंबुई इंडियंनस की टीम ने अपने नाम किया। ऐसे में क्रिकेट के गलियारें के मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने आईपीएल 2020 की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम को चुना है।

दरअसल, भोगले ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो शेयर करके अपनी प्लेइंग इलेवन को फैंस के साथ साझी की। इस इलेवन में भोगले ने मौजूदा सजन में बहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना है। इस लिस्ट में भोगले ने ओपनिंग जोड़ी में पंजाब के कप्तान केएल राहुल और दिल्ली के गब्बर को मौकै दिया है।

वहीं पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी मिडिल ऑर्डर पर आ जाए तो यहां भोगले ने मुंबई के सूर्याकुमार और एबी को जगह दी। इस लिस्ट में कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या को पांचवें और छठे नंबर पर अपनी टीम में रखा गया है। जबकि तेज गेंदबाजों के रूप में जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और स्पिन खेमे की बात करें तो यहां राशिद खान और युजवेंद्र चहल को टीम में अहम जिम्मेदारी दी गई है।

हर्षा भोगले की आईपीएल 2020 टीम– केएल राहुल, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, राशिद खान