स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता का हुआ निधन, पिछले 1 साल से था ब्रेन कैंसर
इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के ऊपर दुखों का पहाड़ आ चूका है क्योंकि कल कैंसर से पीड़ित उनके पिता का निधन हो गया जिसके बाद स्टोक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता को याद करते हुए भावुक संदेश भी लिखा। स्टोक्स के पिता पिछले एक साल से मस्तिष्क के कैंसर से जूझ रहे थे और कल उन्होंने क्राइस्टचर्च में अंतिम सांस ली। बेन स्टोक्स के पिता की उम्र 65 साल थी।
इस समय में स्टोक्स अपने परिवार के साथ नहीं थे क्योंकि वे टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं। स्टोक्स ने अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली और उसके बाद वनडे सीरीज के लिए उन्हें आराम दे दिया गया, फिलहाल आपको बता दें की कोरोना की मार के चलते इंग्लैंड का अफ्रीका दौरा रद्द कर दिया गया है जिसके बाद अब वापस अपने देश लौट जाएंगे।
स्टोक्स के पिता पूर्व रग्बी खिलाड़ी भी रह चुके है और उनके निधन की जानकारी भी सबसे पहले उनके पुराने रग्बी क्लब ने ही दी। क्लब ने उन्हें श्रद्धंजलि देते हुए ट्वीट किया, हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारे पूर्व खिलाड़ी और कोच जेरार्ड स्टोक्स का निधन हो गया। जेरार्ड का क्लब के साथ शानदार इतिहास रहा है और उन्हें काफी याद किया जाएगा।
बता दें की स्टोक्स आईपीएल 2020 से पहले भी पिता की देखभाल के लिए महीने से अधिक समय तक क्राइस्टचर्च में थे और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल के कुछ मुकाबले भी नहीं खेले थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी इस दुख में अपने खिलाड़ी के लिए शौक व्यक्त किया और अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘बेन स्टोक्स के पिता गेड के निधन के बाद हमारी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं.’
अगर आपको याद है तो दक्षिण अफ्रीका में 2019 में सीरीज के दौरान खेलते हुए स्टोक्स ने ‘बीच की अंगुली मोड़कर’ इशारा करते हुए अपने पिता को सम्मान दिया था और उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उनके पिता को खेलना जारी रखने के लिए अपनी अंगुली का एक हिस्सा कटवाना पड़ गया था।