सूर्यकुमार के तूफान में उड़ी RCB की टीम, जीत के बाद इस खिलाड़ी को दिया श्रेय
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदलौत बुधवार को आईपीएल 2020 मैच में मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 5 विकेटों से हरा दिया। मैच के हीरों सूर्यकुमार ने 43 गेंदो में नाबाद 79 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का असली राज इस खिलाड़ी को बताया है।

दरअसल, मैन ऑफ द मैच के खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार ने कहा, “मैं मैच को फिनिश करना चाह रहा था। मैं सीखना चाहता था कि मेरा गेम क्या है। मैच को फिनिश करके मैं काफी खुश हूं। चहल को कवर ओवर और स्टेन की बैक फुट पंच मेरे पसंदीदा थे। मैंने लॉकडाउन के दौरान अपने खेल पर काम किया है।”

सूर्यकुमार ने आगे कहा, “मुझे पहले भी ऑन-साइड खेलना पसंद था। मैच खत्म होने से काफी खुशी हुई। टीम मैनेजमेंट और रोहित ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मुझसे कहा कि आपने खेल को गहराई तक ले जाने के लिए पर्याप्त खेला है। मुझे खुशी है कि मैं यह कर पाया।”

गौरतलब है कि इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 165 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया।