सुनील गावस्कर बोले – इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया तो 4-0 से सीरीज हारेगी टीम इंडिया !
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न के क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है जिससे पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत सामने आ रही है, दरअसल पहले टेस्ट में शर्मनाक हार मिलने के बाद अब भारतीय टीम के ऊपर टीम में बदलाव करने का दवाब बन चूका है क्योंकि टीम के कप्तान विराट कोहली पहला टेस्ट खेलने के बाद भारत वापस लौट चुके है जिसके बाद टीम की कमान अब अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी, ऐसे में अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडिया को बड़ी सलाह दी है।
गावस्कर ने टीम के प्रदर्शन को देखते हुए कहा की टीम को इस हार के बाद कुछ बदलाव करने की जरूरत है, गावस्कर ने कहा – मुझे समझ नहीं आती की राहुल को बतौर ओपनर टीम में जगह क्यों नहीं दी जा रही और मिडिल आर्डर में शुबमन गिल को मौका क्यों नहीं मिल रहा। गावस्कर का मानना है की जिस तरीके से पृथ्वी शॉ दोनों पारियों में फ्लॉप हुए है, अब उन्हें टीम से बाहर करने का समय आ चूका है और राहुल को अगले मैच में ओपनिंग करने का मौका मिलना चाहिए, वहीं टीम के मिडिल आर्डर ने भी खराब प्रदर्शन किया जिसके चलते अगले टेस्ट में नंबर 6 पर शुबमन को बल्लेबाजी करने का मौका देना चाहिए।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया की फील्डिंग को लेकर भी गावस्कर ने गुस्सा दिखाते हुए कहा की अगर आप ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों को खुद मौके देंगे तो वे बल्ले से रन तो बनाएंगे ही बल्कि आपके ऊपर और प्रेशर भी बना देंगे। गावस्कर ने माना की अगर पहले टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने उनके कैच लपके होते तो शायद उस मैच का नतीजा कुछ और ही होता पर जो गलतियां आपने की उन्हें जल्द से जल्द सुधारना चाहिए। वहीं गावस्कर ने टीम को सलाह देते हुए कहा- टीम इंडिया ने अगर अगले टेस्ट में बदलाव नहीं किए तो ये सीरीज 4-0 से भी हाथ से जा सकती है।
आपको बता दें की अगला टेस्ट मैच शुरू होने में अभी 4 दिन का समय बाकी है और ऐसा कहा जा रहा है की राहुल, पंत, गिल और सिराज को अगले टेस्ट में मौका मिल सकता है क्योंकि चोटिल होने के कारण मोहम्मद शमी भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके है, ऐसे में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में सिराज या नवदीप सैनी को चुना जा सकता है, वहीं अगर जडेजा भी फिट रहते हैं तो अश्विन के साथ उन्हें भी मैच में उतारा जा सकता है।