सुनील गावस्कर ने बताया – साहा और पंत में से किसे मिलना चाहिए पहले टेस्ट मैच में मौका !

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहले मैच शुरू होने में 2 दिन से कम का समय बाकी है और ऐसे में दोनों टीमें के लिए चिंता का विषय यही है की कौन सी प्लेइंग इलेवन को पहले मैच में मैदान पर उतारा जाए। भारतीय टीम के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में साहा और रिषभ पंत जैसे 2 दिग्गज खिलाड़ी है लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पा रहा की दोनों में से कौन पहले टेस्ट में खेलेगा। अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इसपर टीम इंडिया को अपनी सलाह दी है।

गावस्कर ने अपने बयान में कहा – मुझे लगता है पहले टेस्ट में विराट कोहली को साहा की जगह पर पंत के साथ जाना चाहिए क्योंकि जिस हिसाब से उन्होंने प्रैक्टिस मैच में 73 गेंदों पर शतक ठोका वो शानदार था और टीम को उनकी इस जबरदस्त फॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए। गावस्कर ने कहा – जरूर साहा के पास पंत से ज्यादा अनुभव है और उन्होंने ने भी प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक जड़कर टीम को हार से बचाया था पर फिलहाल टीम को पंत के नाम पर ही विचार करना चाहिए।

गावस्कर का मानना है की टीम मैनेजमेंट के लिए ये काफी मुश्किल निर्णय होगा की दोनों में से किसे पहले टेस्ट में मौका दिया जाए पर जिस तरीके से ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर थोड़ा पीछे विकेटकीपिंग करने की जरूरत होती है, वहां टीम को पंत के साथ ही जाना चाहिए। गावस्कर ने कहा- जब आपको ऐसी पिचों पर विकेटकीपिंग करनी हो यहाँ गेंद ज्यादा टर्न करता हो, वहां आप साहा के साथ जा सकते है पर ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं है, ऑस्ट्रेलिया में पिच तेज होती है और बाउंस भी ज्यादा रहता है फिर कीपर को काफी पीछे रहना पड़ता है और इस हिसाब से पंत ही टीम में फिट बैठ सकते है।

आपको बता दें की 17 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर दोनों टीमों के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जाएगा, ऐसे में अब देखना होगा की कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री किसके नाम पर मोहर लगाते है क्योंकि पहले मैच में बढ़त बनाना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है।

MUST READ