सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, बोले – फाइनल में विराट कोहली को खल रही इस गेंदबाज की कमी !
भारत और कीवी टीम के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सॉउथैंप्टन में खेला जा रहा है और आज पांचवें दिन का खेल भी चल रहा है जिसमें फ़िलहाल कीवी टीम का पलड़ा ही भारी नज़ारा रहा है। टॉस जीतकर कीवी टीम ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था और कीवी टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को सिर्फ 217 रनों पर ही रोक दिया था। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में जबरदस्त शुरुआत की है और भारत के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं दिखा है जिसके ऊपर अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जिस तरह इस पिच के ऊपर स्विंग गेंदबाजों को मदद मिल रही थी उस हिसाब से भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में होना चाहिए था।
सुनील गावस्कर ने भारत की तेज गेंदबाजी को लेकर कहा – हमारे पास शानदार गेंदबाजी है लेकिन हमारे गेंदबाज स्विंग नहीं करा पा रहे जिसका फायदा कीवी टीम के बल्लेबाजों को हुआ है वहीं अगर हम इंग्लैंड में भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने अपनी स्विंग से विकेट लिए हैं इसलिए मुझे लगता है कि शायद भुवी भी टीम में होते तो टीम इंडिया को बड़ा फायदा हो सकता था क्योंकि वह अपनी स्विंग से विरोधी बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल देते हैं। उम्मीद है अब जो गेंदबाज भारत ने फाइनल में चुने हैं वह शानदार खेल दिखाए और टीम इंडिया फाइनल में वापसी करे। फ़िलहाल कीवी टीम के बल्लेबाज भारत के सामने सफल नहीं हो पा रहे हैं। रॉस टेलर और निकोलस भी अपना विकेट गंवा चुके है। इसके बाद शमी ने वाटलिंग का विकेट भी निकाल दिया है।
इसी के साथ आपको बता दें कि इस मैच में अगर कोई नतीजा नहीं निकलता तो दोनों टीमों को विनर घोषित कर दिया जाएगा क्योंकि यह नियम ICC ने पहले ही बना दिया था। इस फाइनल में विराट कोहली ने काफी सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं और उनके पास बतौर कप्तान टीम को ICC फाइनल जीताने का मौका भी है। अब देखना होगा अगर बारिश नहीं होती तो दोनों दिनों का खेल कैसा रहेगा और नतीजा किसके पक्ष में जाएगा।