सिर्फ 12 T20 खेलकर टीम इंडिया में आया ये ‘मिस्ट्री बॉलर’, जानिए कौन हैं वरुण चक्रवर्ती

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते केकेआर टीम के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में मौका दिया गया है। बता दें कि वरुण ने आईपील के मौजूदा सत्र में अब तक 13 विकेट चटकाए हैं, जिसमें एक मैच में 5 विकेट भी शामिल है।   



दरअसल, वरुण ने BCCI से कहा, ‘मैच के बाद मुझे इसके (भारतीय टीम में चयन) बारे में पता चला। मैं लगातार उसी शब्द का उपयोग करूंगा कि यह स्वप्निल अहसास है। उन्होंने कहा, ‘मेरा लक्ष्य टीम की तरफ से नियमित तौर पर खेलना, अच्छा प्रदर्शन करना और जीत में योगदान देना है।’  

वरूण ने आगे कहा, ‘उम्मीद है कि भारत की तरफ से भी मैं यह करने में सफल रहूंगा. मैं सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हूं और मैं चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। मेरे पास वास्तव इसे बयां करने के लिये शब्द नहीं हैं।’

दिल्ली के खिलाफ चटकाए थे 5 विकेट

वरुण ने दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली। जहां उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 20 रन देकर दिल्ली के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई जिसमें दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत Pant), शिमरोन हेटमेयर और मार्कस स्टोइनिस जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे। 

T-20: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती।

MUST READ