साउथैम्प्टन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शर्मनाक, आसान नहीं होगा न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल जीतना
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के सॉउथैंप्टन में 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है जिसके लिए दोनों ही टीमें पानी तैयारी में लग चुकी है। भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड रवाना हो जाएगी और 10 दिन वहां पर क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। इसी के बीच आपको बता दें की साउथैम्प्टन में होने वाले इस फाइनल मुकाबले ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के आंकड़े बेहद शर्मनाक है जिसे देखते हुए विराट कोहली को अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। वहीं इस मैदान पर कीवी टीम ने टेस्ट मैच तो नहीं खेले लकिन वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है।
साउथैम्प्टन में इस फाइनल से पहले टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मुकाबले खेले है और दोनों ही मैचों में भारत को इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा है। ये मैदान टीम इंडिया के लिए अनलकी रहा है और आंकड़े देखें तो कोहली की टेंशन बढ़ना सही भी है। इस मैदान पर अभी तक 6 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं और इंग्लैंड ही मेजबान रहा है जिसमें दो बार भारत को हार झेलने पड़ी है। 2014 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने जब इंग्लैंड का दौरा किया था तो साउथैम्प्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था जिसमें टीम इंडिया का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था और 266 रनों से बड़ी हार मिली थी। इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा थे। इन खिलाडियों के होते हुए भी टीम हार नहीं टाल पाई थी।
इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था और तब साउथैम्प्टन में भी मुकाबला खेला गया था। फिर नतीजा वही रहा जो धोनी की कप्तानी में रहा था। इस मुकाबले में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन खास नहीं रहा था और 60 रनों से इंग्लैंड ने मुकाबला अपने नाम कर लिया था। अब विराट कोहली के सामने जब यह आंकड़े आते होंगे तो चिंता बढ़नी तो जायज है लेकिन अब भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने को मिला है जिसके चलते कोहली पुराने रिकॉर्ड को भूलकर नई शुरुआत करना चाहेंगे और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतकर अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे। अब देखना होगा की इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत हासिल करके अपना रिकॉर्ड बदल पाएगी या नहीं।
वहीं अगर कीवी टीम का रिकॉर्ड साउथैम्प्टन में देखा जाए तो इस मैदान पर कीवी टीम ने एक भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है लेकिन जो 3 वनडे मुकाबले खेले है उसमें से 2 मैचों में जीत हासिल की है जबकि एक मुकाबले के नतीजा नहीं आया था। टीम इंडिया ने भी इस मैदान पर पांच वनडे मुकाबले खेले है जिसमे टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और 3 मैचों में जीत हासिल की है लेकिन अब मामला टेस्ट क्रिकेट का है तो दोनों ही टीमें इस मैदान पर जीत हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेंगी।