संन्यास लेने के बाद मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े पार्थिव पटेल, टीम के लिए निभाएंगे बड़ी जिम्मेदारी

एक दिन पहले ही भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। पार्थिव ने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया अकॉउंट के जरिए दी थी लेकिन अब उन्हें आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने का नया मौका मिला है जिसके बारे में टीम के मालिक आकाश अंबानी ने बताया। पार्थिव पटेल के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है जिसके चलते मुंबई ने उनको इस खास काम के लिए चुना है।

आपको बता दें की पार्थिव पटेल पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस में टैलेंट स्काउट के रूप में शामिल हुए हैं। पार्थिव पटेल खास करके उन खिलाड़ियों के ऊपर नजर रखेंगे जो आईपीएल में अपना टैलेंट दिखा सकते है। पार्थिव खुद भी 3 बार मुंबई टीम का हिस्सा रह चुके है जिसमे उन्होंने दो बार (2015,2017) में खिताब भी जीता है। इस बार आईपीएल 2020 में पार्थिव पर RCB ने भरोसा जताया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और शायद इसी के चलते उन्होंने क्रिकेट को अलविदा भी बोल दिया।

मुंबई की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद पार्थिव पटेल ने कहा – मैं इस काम के लिए काफी खुश और उत्साहित हूं, मैं टीम मैनेजमेंट का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा बनाए रखा और मुझे इस जिम्मेदारी के काबिल समझा। पार्थिव ने आगे कहा मैंने मुंबई के लिए शानदार क्रिकेट खेला है और अब अपने जीवन की दूसरी पारी भी उन्हीं के साथ शुरू कर रहा हूं, ये मेरे लिए बड़ी बात है, आशा करता हूं की मैं इस काम को भी सही तरीके से करूंगा।

बता दें की मुंबई इंडियंस शुरू से ही टैलेंट स्काउटिंग पर भरोसा करती है, पहले भी टीम इंडिया के पूर्व कोच जॉन राइट उनके लिए ये जिम्मेदारी निभा चुके है। जसप्रीत बुमराह की तलाश करने का क्रेडिट भी उनको ही जाता है। मौजूदा समय में बुमराह मुंबई के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिने जाते हैं।यही कारण है की मुंबई में हर बार एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी देखने को मिलता है और इसीलिए टीम 5 बार आईपीएल की चैंपियन भी बन चुकी है।

जानकारी के अनुसार अगला आईपीएल 2021 में अप्रैल के महीने में हो सकता है और मुंबई इंडियंस ने अभी से इसकी तैयारी करनी भी शुरू कर दी है। हो सकता है की इस बार क्रिकेट फैंस को आईपीएल में 8 की बजाय 10 टीमें देखने को मिले। ऐसा होता है तो इस लीग का रोमांच और भी बढ़ जाएगा।

MUST READ