श्रीलंका प्रीमियर लीग से अचानक घर लौटे शाहिद अफरीदी, बड़ी वजह आई सामने
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): अपनी गेंदबाजी से कई दिग्गज खिलाड़ी को आउट कर चुके पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर शाहिद अफ्ररीदी एक बार फिर से सुर्खियां का केंद्र बने हुए है। जहां वह अचानकर लंका प्रीमियर छोड़कर वापस घर यानी पाकिस्तान लौट आए है। बता दें अफरीदी की बेटी इस समय हॉस्पिटल में दाखिल है।
दरअसल, अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुर्भाग्य से मुझे पर्सनल इमरजेंसी में हिस्सा लेने के लिए घर जाना पड़ रहा है। परिस्थिति सही होते ही मैं वापस एलपीएल में अपनी टीम से जुड़ जाऊंगा। ऑल द बेस्ट।’
गौरतलब है कि अफरीदी ने कहा था कि युवा खिलाड़ी को मेरी सलाह सरल थी, खेल खेलते थे और अपमानजनक बात नहीं करते थे। अफगानिस्तान टीम में मेरे दोस्त हैं और हमारे बीच बहुत सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। टीम के साथियों और विरोधियों का सम्मान खेल की मूल भावना है।