शुबमन गिल के चोटिल होने पर कौन केरगा रोहित के साथ ओपनिंग ? यह बल्लेबाज रेस में सबसे आगे

टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तैयारी कर रही है जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होगी। इसी के बीच टेस्ट सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर निकलकर आई है। दरअसल टीम के ओपनर शुबमन गिल चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं और ऐसा भी कहा जा रहा है कि वह पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर जा सकते हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए चिंता और भी बढ़ गई है क्योंकि पहले ही भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कीवी टीम से हार चूका है लेकिन भारत के पास ऐसे दो बल्लेबाज है जो शुबमन की जगह टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।

आपको बता दें कि शुबमन ने पिछले साल दिसंबर में ही ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट डेब्यू किया था ओस उसके बाद से वह टीम के साथ ही हैं। हालांकि अभी तक शुबमन के बल्ले से टेस्ट में कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है लेकिन कप्तान कोहली उनपर लगातार भरोसा कर रहे हैं। ऐसे में अगर शुबमन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो टीम के पास मयंक अग्रवाल और राहुल के रूप में दो ओपनर बल्लेबाज शामिल है जिन्हें टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। इन दोनों में से अगर देखा जाए तो मयंक का प्रदर्शन टेस्ट में जबरदस्त रहा है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक भी लगाए हैं जो उनकी दावेदारी को मजबूत करता है।

मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में 45 की औसत से 1000 से ज्यादा रन भी बना चुके हैं और वह पहले टेस्ट मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर भेजें जा सकते हैं। वहीं अगर बात राहुल की करें तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी कोई टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और उसके बाद टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई लेकिन इस खिलाड़ी ने अपना शानदार प्रदर्शन टीम के लिए किया है जब भी उन्हें मौका मिला है। राहुल के पास भी अनुभव की कमी नहीं है लेकिन विराट मयंक के ऊपर ज्यादा भरोसा जता सकते है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट है इसलिए कोहली दोनों को मौका जरूर देना चाहेंगे।

MUST READ