शाहिद अफरीदा पर यूनिस खान का बड़ा आरोप, बताया कैसे साजिश रचकर मुझसे छीन ली कप्तानी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अक्सर विवादों के कारण चर्चा का विषय बनी रहती है। कभी कोई खिलाड़ी अपने ही क्रिकेट बोर्ड पर गलत व्यव्हार के आरोप लगाता है तो कभी कोई अचानक से क्रिकेट को अल्विदफा बोल देता है। इसी के बीच अब पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज यूनिस खान ने अपने साथ खिलाड़ी शाहिद अफरीदी पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा है कि साल 2009 में मुझे कप्तानी से हटाने के पीछे अफरीदी की ही चाल थी और उन्होंने खुद कप्तान बनने के लिए साथी खिलाड़ियों के साथ मेरे खिलाफ उलटी सीधी बातें की। अफरीदी नहीं चाहते थे की मैं टीम की कप्तानी करता रहूं क्योंकि यह खुद कमान संभालना चाहते थे।
अफरीदी पर बयान देते हुए यूनिस खान ने कहा – जब मेरी कप्तानी से टीम के खिलाड़ियों को कोई परेशानी थी तो वह मेरे पास आकर भी इसके बारे में अपना पक्ष रख सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि अफरीदी ने उन्हें मेरे बारे में गलत बोला होगा। अफरीदी ने ही टीम मैनेजमेंट को मुझे कप्तानी से हटाने के बारे में भी कहा जिसके बाद मेरे हाथों से टीम की कमान चली गयी और अफरीदी को पाकिस्तान बना दिया गया। मैंने अपनी कप्तानी में टीम को 2009 का टी-20 वर्ल्ड कप भी दिलाया फिर फेर मेरी कप्तानी में कमी कहां पर थी। टीम के सभी खिलाड़ी भी यही दावा करते थे की वो मुझे कप्तान देखना चाहते हैं लेकिन बाद में अफरीदी की चाल के कारण मुझे कप्तानी से हाथ धोना पड़ा।
आपको बता दें की यूनिस खान अब पाकिस्तान के लिए बल्लेबाज़ी कोच का काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके कारण वह एक बाद फिर चर्चा में आ चुके हैं। बल्लेबाजी कोच के लिए यूनिस का कार्यकाल 2022 तक था लेकिन उन्होंने पहले ही अपनी नौकरी छोड़ दी। हालांकि अभी यूनिस ने इसका कोई कारण नहीं बताया है। बता दें कि यूनिस खान पाकिस्तान क्रिकेट के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने टेस्ट करियर में 10 हज़ार से ज्यादा रन अपने नाम किए है।