शाकिब के काली पूजन विवाद पर कूदी एक्ट्रेस कंगना रनौत, बोली- क्यूँ डरते हो इतना मंदिरों से…
स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन का हाल ही में एक साल का बैन झेलने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की थी। वही फिक्सिंग से जुड़े मामले की जानकारी नहीं देने की वजह से शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने एक साल का बैन लगाया था।

ऐसे में शाकिब काली पूजा के लिए कोलकाता आए हुए थे। जहां उन्होंने ने पूजन का फेसबुक लाइव किया था और इसी दौरान शाकिब के खिलाफ एक अजान व्यक्ति ने अपशब्द बोले और जान से मारने की धमकी दे डाली थी। ऐसे में अब बाॅलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस विवाद पर कूद पड़ी है।

दरअसल, इससे मुद्दे पर कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- क्यूँ डरते हो इतना मंदिरों से? कोई तो वजह होगी? यूँही कोई इतना नहीं घबराता, हम तो सारी उम्र मस्जिद में बिता दें फिर भी राम नाम कोई दिल से नहीं निकाल सकता, ख़ुद की इबादत पे भरोसा नहीं या अपना ही हिंदू अतीत तुम्हें मंदिरों से आकर्षित करता है? पूछो ख़ुद से…. बता दें कि व्यक्ति की पहचान मोहसिन के तौर पर हुई है। मोहसिन नाम के इस व्यक्ति ने शाकिब की जान लेने के लिए ढाका पहुंचने की बात तक कह दी है।
गौरतलब है कि इस विवाद के बढ़ने के बाद शाकिब ने अपने यूटूब चैनल पर मांगी मागते हुए कहा, ‘‘मैं फिर से उस जगह (कोलकाता) नहीं जाना चाहूंगा। यदि आपको लगता है कि यह आपके खिलाफ है, तो मैं माफी मांगता हूं। मैं कोशिश करूंगा कि यह दोबारा नहीं हो। सोशल मीडिया पर खबरें चल रहीं हैं कि मैं समारोह में शामिल होने गया था, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने कोई पूजा भी नहीं की। एक जागरुक मुस्लिम होने के नाते मैं ऐसा नहीं करूंगा। अगर मुझसे कोई गलती हुई, तो उसके लिए माफी मांगता हूं।’’

शाकिब ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत अगस्त 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी। शाकिब ने अपने टेस्ट करियर में कुल 56 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38.31 की औसत से 3862 रन बनाए हैं। साथ ही 210 विकेट लिए हैं वहीं उनके वनडे करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 206 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 37 की औसत से 6323 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे में 260 विकेट भी झटके हैं।