शतक ठोकने के बाद बोले स्टीव स्मिथ, बताया- मैच से पहले कैसे लय हासिल की
स्पोर्ट्स डेस्क: कल भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचो सीरीज का पहला मुकाबला भारत हार गया। जहां आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रनों का लक्ष्य सामने रखा। जवाब में भारतयी टीम केवल 308 रन ही बना सकी। इसी के साथ कंगारू टीम ने 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। ऐसे में कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच में शानदार 105 रन की शतकीय पारी खेली।

दरअसल, मैच के जीतने के बाद स्मिथ ने अपनी बल्लेबाज को लेकर कहा, ”मैंने फिर से लय हासिल कर ली। आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने इतनी अच्छी शुरुआत दी थी कि मैं खुलकर खेल सका। उन्होंने कहा, ”मैंने चुन लिया था कि किन गेंदबाजों को कहां मारना है। मैंने अपनी ताकत के अनुसार अच्छे शॉट्स खेले।”
स्मिथ ने आगे कहा, ”मुझ पर ज्यादा दबाव नहीं था जैसा पहले हुआ करता था। इससे पहले जब मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है तो टीम संकट में होती थी और मुझ पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था।”