वीरेंद्र सहवाग ने उठाए विराट कोहली की बल्लेबाजी पर सवाल, दिया बड़ा बयान

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को कई मैच जीता चुके पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के ऊपर सवाल उठाए हैं और कहा है कि विराट की स्ट्राइक रेट मैच में बेहद खराब नजर आती है।

दरअसल, एक क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान सहवाग ने कहा, ‘विराट कोहली को अपने गेयर जल्दी बदलने की जरूरत है। वो 20 से 25 गेंदें ले लेते हैं अपने गेयर को बदलने में और वो जब आउट हो जाते हैं, तो टीम मुसीबत में पड़ जाती है। 

सहवाग ने आगे कहा, यही हुआ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में, अगर वो आउट नहीं हुए होते तो वो 40 गेंदों में 70 या 80 रनों की पारी खेलते, जिसके चलते आरसीबी की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच जाती। वो जब जल्दी आउट हुए, तो उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 110, 120 का था, जो की कुछ खास नहीं था और जिसके बाद टीम परेशानी में पड़ गई थी।’

MUST READ