विराट कोहली पर फिर बरसे गौतम गंभीर, बोले- कप्तानी क्यों नहीं छोड़ देते?

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): कंगारू टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी के बदौलत आस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से करा दिया और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई और सीरीज भी जीत ली। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर एक बार फिर से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी की खूब आलोचना की।

दरअसल, एक क्रिकेट चैनल पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, ‘विराट की कप्तानी समझ नहीं आती। हम यह बात करते रहते हैं कि विकेट लेना कितना जरूरी होता है। अगर आप अपने सबसे बेहतर गेंदबाज को हटा देंगे तो कैसे चलेगा. बुमराह से 4-3-3 ओवर का स्पेल करवाया जाना चाहिए।’

गंभीर ने आगे कहा, ‘आपने अपने मुख्य गेंदबाज को दो ओवर के बाद ही हटा दिया। इस बात को कैसे समझा जा सकता है। यह टी20 क्रिकेट नहीं है. जो आपने किया है उसे बेहद खराब कप्तानी ही कहा जाएगा।’ गंभीर ने कहा, ‘शिवम दुबे और सुंदर अच्छे विकल्प हो सकते हैं। वो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं तो उन्हें वनडे टीम में मौका देना चाहिए।’

MUST READ